Allahabad University IPS Result 2022 (Released) | Score Card, Cut Off, Merit List All college's





Allahabad University में आइपीएस के नौ पाठ्यक्रमों का दूसरा कटआफ कर दिया गया जारी

इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइपीएस) पाठ्यक्रमों और एमएससी कंप्यूटर विज्ञान का दूसरा कटआफ जारी कर दिया गया है। एमएससी डिजाइन एंड इनोवेशन रूरल टेक्नोलाजी और एमटेक अर्थ सिस्टम साइंस में प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी श्रेणी के अभ्यर्थी को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

mritunjay mishraPublish:Wed, 12 Oct 2022 06:30 AM (IST)Updated:Wed, 12 Oct 2022 06:30 AM (IST)
Allahabad University में आइपीएस के नौ पाठ्यक्रमों का दूसरा कटआफ कर दिया गया जारी







प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइपीएस) पाठ्यक्रमों और एमएससी कंप्यूटर विज्ञान का दूसरा कटआफ जारी कर दिया गया है। एमएससी डिजाइन एंड इनोवेशन रूरल टेक्नोलाजी और एमटेक अर्थ सिस्टम साइंस में प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी श्रेणी के अभ्यर्थी को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। प्रवेश 12 से 14 अक्टूबर तक होंगे।

12 से 14 अक्टूबर तक होंगे आनलाइन प्रवेश ले सकेंगे अभ्यर्थी

आइपीएस के पाठ्यक्रमों में बीसीए का अनारक्षित श्रेणी का कटआफ 114 अंक, ओबीसी का 86 और ईडब्ल्यूएस का 96 अंक है। एमसीए में अनारक्षित श्रेणी में कटआफ 186, ओबीसी में 162, एससी में 150 और ईडब्ल्यूएस में 174 अंक है। एमएससी खाद्य प्रौद्योगिकी में अनारक्षित श्रेणी का कटआफ 160 अंक, ओबीसी में 132 अंक, एससी में 126 अंक है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को अगली सूची में जानकारी मिलेगी।इसके अतिरिक्त बीसीए-एमसीए डाटा साइंस में अनारक्षित श्रेणी का कटआफ 102 अंक व अन्य सभी श्रेणियों में सबको प्रवेश का मौका मिला है। पीजीडीसीए, बीए इन मीडिया स्टडीज, बीवोक इन मीडिया प्रोडक्शन, एमवोक इन मीडिया प्रोडक्शन व बीए इन फैशन डिजाइन में सभी अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। एमएससी कंप्यूटर विज्ञान में अनारक्षित श्रेणी का कटआफ 127 अंक, ईडब्ल्यूएस का 110, ओबीसी का 112 और एससी का 91 अंक है। एमएससी राजनीति विज्ञान का चौथा कटआफ जारी किया गया है। अनारक्षित श्रेणी में 150 अंक, ईडब्ल्यूएस में 140, ओबीसी में 135, एससी में 120 अंक है।


पाठ्यक्रमों का तीसरा कटआफ (अंक में)


पांच पाठ्यक्रमों का तीसरा कटआफ

पाठ्यक्रम अनारक्षित ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी एसटी

एमएससी वनस्पति विज्ञान 166 148 148 134 सभी





Contents [hide]


Latest Updates for Allahabad University Entrance Exam


एमएससी कृ. वनस्पति वि. -- -- - सभी 92 -- -- -- --

एमए-एमएससी भूगोल 184 170 162 136 100

एमए जर्नलिज्म -- -- - 120 104 88 88

एमए प्राचीन इतिहास -- -- - 132 126 114 सभी

संस्कृत, दर्शन व मनोविज्ञान में सबको मिलेगा प्रवेश

प्रयागराज: ईश्वर शरण डिग्री कालेज ने मंगलवार को दूसरा कटआफ जारी कर दिया है। एमए संस्कृत, दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान में प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुधवार को बुलाया गया है। रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन में अनारक्षित श्रेणी का कटआफ 80 अंक, अर्थशास्त्र में 115, वाणिज्य में 140 अंक है। शिक्षाशास्त्र में अनारक्षित श्रेणी का कटआफ 70 अंक व ओबीसी श्रेणी का कटआफ 50 अंक है।

सीएमपी ने जारी किया दूसरा कटआफ


प्रयागराज: सीएमपी डिग्री कालेज ने दूसरा कटआफ जारी कर दिया है। दूसरे कटआफ में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश बुधवार यानी आज होगा।मनोविज्ञान, संस्कृत और उर्दू पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

पाठ्यक्रम अनारक्षित ओबीसी एससी एसटी ईडब्ल्यूएस

प्राचीन इतिहास 130 -- -- -- 90 सभी -- -- -

अर्थशास्त्र 120 -- -- -- -- -- -- सभी -- -- -

शिक्षाशास्त्र 100 -- -- -- 65 सभी -- -- -

अंग्रेजी 145 -- -- -- 95 सभी -- -- -

हिंदी 180 150 90 सभी -- -- -

मध्यकालीन इतिहास 150 -- -- - -- -- - सभी -- -- -

दर्शनशास्त्र 60 25 सभी सभी सभी

मनोविज्ञान सभी सभी सभी सभी सभी

राजनीति विज्ञान 148 -- -- - -- -- - सभी -- -- -

संस्कृत सभी सभी सभी सभी सभी

समाजशास्त्र 140 -- -- - -- -- - सभी -- -- -

उर्दू सभी सभी सभी सभी सभी

वनस्पति विज्ञान 150 130 120 सभी -- -- -

रसायन विज्ञान 154 150 122 सभी -- -- -

गणित 120 -- -- - सभी सभी -- -- -

भौतिक विज्ञान 155 -- -- - -- -- -- सभी -- -- -

जंतु विज्ञान 150 145 112 सभी -- -- -

एमकाम 130 -- -- - -- -- -- सभी -- -- -

एलएलएम 190 168 -- -- -- 134 -- -- -
















No comments

Powered by Blogger.