PET में बस ट्रेन को मुफ़्त चलाने को लेकर नोटिस।2023

PET में बस ट्रेन को मुफ़्त चलाने को लेकर नोटिस।2023

पूरी जानकारी ध्यान से पढ़े




PET नकल करते पकड़े जाने पर दर्ज़ होगा मुक़दमा 




Match के दिन ड्यूटी लगा देने से कर्मचारी नाराज








▪️3 दिनो के बाद आज आयोग में कार्यदिवस हुआ और PET परीक्षा के सेंटर में बदलाव को लेकर कोई नोटिस जारी नही हुई।

▪️अतः आप सभी दैनिक भास्कर की इस खबर को इग्नोर करे और कोई भ्रम ना रखे,आपका PET का सेंटर और परीक्षा तिथि पूर्ववत रहेगी और 19 अक्टूबर को जारी एडमिट कार्ड ही मान्य है।

आप सभी निश्चिंत होकर पढ़ाई करते रहे।



✍ PET 2023 परीक्षा के लिए निर्देश

🗓परीक्षा तिथि–28 और 29 अक्टूबर 2023
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰
🖨परीक्षा से पहले

परीक्षा हॉल में इतनी सारी चीजें लेकर जाएं

🔹एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट
🔸फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति और उसके साथ उसकी एक फोटो कॉपी भी
🔹अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो जिसके पीछे आपको अपना नाम और रोल नंबर लिखना है।
🔸काली या नीली बॉल पॉइंट पेन

⚠️आयोग के अनुसार परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह की हाथ की घड़ी नहीं ले जा सकते।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
📆परीक्षा के दिन

🚸आयोग के अनुसार परीक्षा केंद्र पर दो घंटा पहले पहुंच जाएं , गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो जायेगा।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
📝परीक्षा देते समय परीक्षा

📌अभ्यर्थीगण OMR उत्तर पत्रक पर अपना अनुक्रमांक व पंजीयन संख्या (जो कि प्रवेश पत्र में उल्लिखित होगी), परीक्षा केन्द्र कोड (05 अंकों का जिसमे पहले 2 अंक जिले के+3 अंक सेंटर कोड के), प्रश्न पुस्तिका क्रमांक, परीक्षा तिथि, पाली आदि सभी प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक काले/नीले बॉल पॉइंट पेन से भरेंगे।

📌पिछली परीक्षाओं की तरह इसमें भी परीक्षा पुस्तिका सीरीज नही रहेगी और OMR की जांच परीक्षा पुस्तिका क्रमांक के आधार पर ही होगी अतः इसे सावधानी पूर्वक भरें

📌अभ्यर्थीगण OMR उत्तर पत्रक में निर्धारित स्थान पर स्वहस्त लिपि में हिन्दी में अपना पूरा नाम लिखेंगे तथा हस्ताक्षर करेंगे।

📌अभ्यर्थीगण फोटोयुक्त अटेंडेंस शीट पर प्रश्न पुस्तिका क्रमांक और ओ.एम.आर क्रमांक सहित अन्य विवरण भरकर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करेंगे।

📌परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक डाटा कैप्चरिंग (आईरिस स्कैन) की जाएगी एवं उपस्थिति पत्रक में उनका विवरण भरते हुए हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे ।इसके लिए 5 मिनट अतिरिक्त दिए जायेंगे।

📌परीक्षा समाप्त होने के उपरांत अभ्यर्थी OMR उत्तर पत्रक की मूल प्रति और कोषागार प्रति को जमा करके तृतीय प्रति (अभ्यर्थी प्रति) एवं अपनी प्रयुक्त प्रश्न पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते है। 
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
@vikasbharatvanshi   share with Friends 😀
━━━━━━━━━━━━✿━━━━━━━━━━━━

No comments

Powered by Blogger.