Kotak Mahindra Bank811 Account Opening 2023

Kotak Mahindra Bank811 Account  Opening 




कोटक महिंद्रा बैंक में आप ऑनलाइन ही जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं। जिसमें आप यदि बैंक में कोई भी बैलेंस नहीं रखते हैं तो बैंक की तरफ से कोई भी चार्ज नहीं लगाए जाते हैं। साथ में ही फ्री एटीएम कार्ड के साथ ही और कई फ्री सर्विसिस मिल जाती हैं। तो किस तरीके से अकाउंट ओपन करना है फुल केवाईसी करनी है कंपलीट प्रोसेस बताने वाला हूं।

You can open a zero balance account online in Kotak Mahindra Bank. In which if you do not keep any balance in the bank, then no charges are levied by the bank. Along with this, many other free services are available along with the free ATM card. So how to open an account, do full KYC, I am going to tell you the complete process.

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर मैं आप सर्च करें कोटक महिंद्रा बैंक जिसमें कोटक 811 करके एक एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा उसे इंस्टॉल कर लें। इसके बाद आप से परमिशन मांगी जाएगी तो परमिशन देते हुए आगे बढ़ जाना है। इतना करते ही आप एप्लीकेशन के एड्रेस बोर्ड पर आ जाएंगे।

First of all, you search Kotak Mahindra Bank in Google Play Store, in which an application will open by typing Kotak 811, install it. After this permission will be asked from you, then you have to go ahead after giving permission. By doing this, you will come to the address board of the application.


यदि आप एडजस्टिंग यूजर हैं तो आपके लिए लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा यदि आप इसके नए यूजर है आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आप अभी ऑनलाइन ही अपना बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके बाद ऑप्शन मिलेगा न्यू टू कोटक गेट स्टार्ट नाऊ पर क्लिक करना है। क्लिक करेंगे तो आपके पास ब्राउज़र को यूज करने का ऑप्शन आता है। ब्राउज़र को सिलेक्ट कर लेना है अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आ जाता है अब आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करना स्टार्ट करते हैं।

If you are an adjusting user, then you will get the login option, if you are a new user, you do not have a bank account, then you can open your bank account online now. After this option will be available, click on New to Kotak Get Start Now. If you click, then you have the option of using the browser. Browser has to be selected, now an application form appears in front of you, now you start filling this application form.

सबसे पहले अपना पूरा नाम लिखते हैं जो आधार कार्ड पर लिखा हुआ है और अपना मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है। अपनी ईमेल आईडी फील कर देना है इसके बाद टर्म्स &कंडीशन को एग्री कर देना है। इसके बाद ओपन नाऊ पर क्लिक कर देना है। अब आपने जो मोबाइल नंबर डाला था उस पर एक ओटीपी रिसीव होगी उस ओटीपी को भरकर नेक्स्ट कर देना है। इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप बैंक में जाकर केवाईसी करना चाहते हैं या ऑनलाइन वीडियो केवाईसी करना चाहते हैं। तो स्टार्ट वीडियो केवाईसी पर क्लिक कर देना है। 

First of all write your full name which is written on Aadhaar card and your mobile number which is linked to Aadhaar. You have to fill your email id, after that you have to agree to the terms & conditions. After that click on Open Now. Now an OTP will be received on the mobile number you had entered, that OTP has to be filled and forwarded. After this you will be asked whether you want to do KYC by going to the bank or want to do online video KYC. So click on Start Video KYC.

Kotak Mahindra Bank account opening process 

यहां पर आपको अपने आधार कार्ड से ही अपनी केवाईसी करनी होगी । इसके लिए आप को यस के ऑप्शन पर क्लिक करना है । इसके बाद अपना पैन नंबर और आधार नंबर फिल कर देना है और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद टर्म एंड कंडीशन को रीडर कर लेना है और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आप के आधार से जो नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी रिसीव होगी तो उस ओटीपी को फिल करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी आधार पर जो जानकारी दी गई होंगी 

Here you will have to do your KYC from your Aadhaar card only. For this you have to click on the option of Yes. After this, you have to fill your PAN number and Aadhaar number and click on the option of Next. After that read the term and condition and click on continue option. After this, an OTP will be received on the number which will be linked to your Aadhaar, then fill that OTP and click on the option of Next. After this the information which would have been given on your basis

वह आपको दिखने लगेंगी जैसे आपका एड्रेस फादर्स नेम। इसके बाद आपको नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

They will start appearing to you like your address father's name. After this you have to click on the option of Next.



इसके बाद आता है फोटो जो आपके आधार से ले ली गई है अब आपको मिसिंग पॉइंट फिल करना है जो फेल नहीं होंगे आपको वह सिलेक्ट कर लेना है जैसे आप काम क्या करते हैं आप बिजनेसमैन हैं या आप ग्रहणी हैं स्टूडेंट है जॉब सीकर हैं तो आपको सिलेक्ट कर लेना है। नेक्स्ट ऑप्शन आता है इनकम का आप लोगों को अपनी इनकम सेलेक्ट कर लेनी है सालाना इनकम कितनी है इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन आता है मैरिड का आप मैरिड है या अनमैरिड है। इसको भी आपको सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद फादर्स नेम मदर्स नेम और जेंडर सिलेक्ट कर लेना है। 

After this comes the photo which has been taken from your base, now you have to fill the missing points which will not fail, you have to select what work you do, you are a businessman or you are a student, you are a job seeker, then you Have to select. Next option comes for income, you people have to select your income, how much is your annual income, after that next option comes for married whether you are married or unmarried. You have to select this also. After this father's name mother's name and gender have to be selected.

इसके बाद आपके सामने नेक्स्ट का ऑप्शन आता है और उसे क्लिक करते हैं।

After this, the option of Next comes in front of you and click on it.


आपसे नॉमिनी की डिटेल मांग रहा है यदि आपको अभी नॉमिनी की डिटेल फील करनी हो तो फिर कर सकते हैं या बाद में भी फिल कर सकते हैं। वैसे मैं तुरंत ही रिकमेंड करूंगा कि आप तुरंत ही नॉमिनी की डिटेल्स फिल कर दें। यहां पर आपको नॉमिनी का नाम एड्रेस नॉमिनी का आप से संबंध यह ऑप्शन सेलेक्ट करके कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Is asking you for the details of the nominee. If you want to fill the details of the nominee now, you can do so or fill them later. By the way, I would immediately recommend that you fill the details of the nominee immediately. Here you have to select the name of the nominee, address, relation of the nominee with you and click on the option of continue.

इसके बाद धर्मन कंडीशन को एक्सेस कर लेना है और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी डिटेल्स का समरी पेज आ जाता है उस पेज को रीड कर लेना है। इसके बाद कंटिन्यू की ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद एक डिक्लेरेशन फॉर्म आता है और उसको रीड कर लेना है और एक्सेस करके कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

After this Dharman condition has to be accessed and click on the option of Next. After this, the summary page of your details comes, you have to read that page. After that click on the option of continue. After this a declaration form comes and it has to be read and accessed and click on the option of continue.

Kotak Mahindra Bank 811

इसके बाद आता है कम्युनिकेशन ऐड्रेस इसके बाद जो आपका वर्तमान पता हो उसे आपको यहां फिल करना होता है। यदि सेम एड्रेस हो तो वही फिल कर देना है और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसमें डिक्लेरेशन को देख लेना है और फिर से कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका यह फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपके सामने एक वीडियो केवाईसी का ऑप्शन आ जाएगा। इस परमिशन को एलाऊ कर देना है। वीडियो केवाईसी करने के लिए सबसे पहले अपने पैन कार्ड को स्कैन करना होगा 

After this comes the communication address, after this you have to fill your current address here. If it is the same address, then fill it and click on the option of Continue, see the declaration in it and again click on the option of Continue. After this your form will be submitted and a video KYC option will appear in front of you. This permission has to be allowed. To do Video KYC first you have to scan your PAN card

जो आप अपने कैमरे से करते हैं इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन आता है आपकी इमेज का आप अपनी इमेज ले सकते हैं या गैलरी की इमेज सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद सिग्नेचर का ऑप्शन आ जाएगा और आप सिग्नेचर को कैप्चर करके सेंड कर देते हैं इसके बाद आप को बैंक से एक बैंक कर्मचारी का फोन आएगा जिसे अपने सिग्नेचर करके दिखाने होंगे । इसके बाद आपकी वीडियो केवाईसी कंप्लीट हो जाती है और आपके सामने एक वीडियो केवाईसी सक्सेज का मैसेज आ जाता है। इसके बाद आप बैंक अकाउंट को यूज कर सकते हैं 

After what you do with your camera, the next option comes for your image, you can take your own image or select the image from the gallery. After this the option of signature will come and you capture the signature and send it, after that you will get a call from a bank employee who will have to show his signature. After this your video KYC is complete and a video KYC success message appears in front of you. After this you can use bank accoun

आपके कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स आपके एसएमएस के द्वारा या आपके व्हाट्सएप के द्वारा सेंड कर दी जाती हैं। जिसमें आपका अकाउंट नंबर या यूपीआई आईडी होगी।

All the details of your Kotak Mahindra Bank account are sent through your SMS or through your WhatsApp. In which your account number or UPI ID will be there.

इसके बाद पुनः आपको अपने एप्लीकेशन पर आ जाना है। इसमें जो सेकंड ऑप्शन दिए होगा लॉगिन का इसमें अपना अकाउंट डिटेल्स भरके s.m.s. के माध्यम से अपना वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके लिए जरूरी है कि जिस में s.m.s. आना है वह आपके इसी फोन पर सिम कार्ड डाला होना चाहिए। इसके बाद सेंटर रिसीव ऑप्शन पर क्लिक करना है और एलाऊ कर देना है । इसके बाद s.m.s. के द्वारा आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा। इसके बाप में आपके सामने 4 डिजिट का पासवर्ड सेव करने का ऑप्शन आ जाएगा। 

After this you have to come back to your application. In this, the second option which will be given is to login by filling your account details in this sms. You have to get your verification done through. For this it is necessary that in which s.m.s. If you want to come, the SIM card should be inserted on this phone. After this, click on the center receive option and allow it. After this s.m.s. By which your account will be verified. In its father, you will have the option to save a 4 digit password.



 ऑप्शन सेव करते ही आपका कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट ओपन हो जाएगा और आप इसने अपनी फोटो चेंज कर सकते हैं । और यदि आपके फोन में फिंगरप्रिंट है तो फिंगरप्रिंट का ऑप्शन भी रख सकते हैं।

Your Kotak Mahindra Bank account will be opened as soon as you save the option and you can change your photo in it. And if you have fingerprint in your phone then you can also keep fingerprint option.



इसके बाद आपका कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट सक्सेसफुल लॉगिन हो जाता है इसके बाद आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या कोई भी ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके बाद आपको फोटो डेबिट कार्ड का ऑप्शन मिलता है कोई भी फोटो चेंज करके उसी में  डेबिट कार्ड मंगवा सकते हैं। आशा करता हूं कि आप को पूरी जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।

After this your Kotak Mahindra Bank account is successfully logged in, after that you can send money to anyone or transact through any online medium. After this you get the option of photo debit card, you can change any photo and get debit card in the same. I hope you have liked all the information very much.

Read More

WHO IS GAUTAM ADANI 


Kotak 811 Zero balance account facilities


Why do celebrities get married only in Rajasthan?








 






No comments

Powered by Blogger.